हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. हर घर में आपको तुलसी का पौधा जरुर मिलेगा. ऐसा माना जाता है कि हमें रोज सुबह उठ कर तुलसी के पौधे को जल अवश्य देना चाहिए. तुलसी बहुत ही गुणों से भरपूर मानी गई है. तुलसी पवित्र, शुभ और मंगलकारी माना गई है. भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है.ऐसा माना गया है कि यदि आपके घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो रोज सुबह स्नान करके बाद तुलसी में जल अवश्य देना चाहिए. चलिए बताते है तुलसी को जल देने के नियम और महत्व.
Tulsi has special importance in Hinduism. You will definitely find a Tulsi plant in every home. It is believed that we must give water to the Tulsi plant every morning after waking up. Tulsi is considered full of many qualities. Tulsi is considered sacred, auspicious and auspicious. Tulsi is very dear to Lord Vishnu. It is believed that if there is a Tulsi plant in your house, then you must give water to Tulsi every morning after taking a bath. Let's tell the rules and importance of giving water to Tulsi
#TulsiNiyam #Tulsimantra